बड़ा प्रशासनिक फेरबदल छह PPS अफसरों का ट्रांसफर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. जानकारी के अनुसार डीजीपी मुख्यालय ने प्रांतीय पुलिस सेवा के आधा दर्जन अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.

देर रात जारी पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची में 6 पुलिस उपाधीक्षक (पीपीएस) शामिल हैं. ट्रांसफर लिस्ट में शामिल होने वाले पीपीएस अफसर के नाम- प्रमोद कुमार सिंह, विनीत सिंह, अनुज कुमार चौधरी, अजय कुमार, शीतला प्रसाद और रजनीश हैं.शीतला प्रसाद पांडेय को पीएसी अलीगढ़ से चित्रकूट भेजा गया

पीलीभीत में तैनात प्रमोद कुमार सिंह यादव को अयोध्या ट्रांसफर किया गया है. विनीत सिंह को लखनऊ से पीलीभीत, अनुज कुमार चौधरी को प्रशिक्षण मुख्यालय से रामपुर, अजय कुमार तृतीय को अयोध्या से ईओडब्ल्यू सेक्टर कानपुर, रजनीश कुमार यादव को चित्रकूट से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा शीतला प्रसाद पाण्डेय को पीएसी अलीगढ़ से चित्रकूट भेजा गया है.

You may have missed