बिल्सी। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए नगर के बाबा मिशन हॉस्पिटल में आज सोमवार को एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा दो सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया। चिकित्सक डॉ. एमएस लोधी ने बताया कि शिविर में मरीजों की शुगर, मलेरिया, टाइफाइड और बीपी आदि की जांच भी कराई गई। उन्होने कहा कि असंतुलित खानपान के साथ ही दिनचर्या के कामों में तनाव लेने से कई तरह के रोगों की चपेट में आते हैं। इनसे बचाव के लिए लोगों को समय-समय पर अपनी जांचें करानी चाहिए। शिविर का डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गरीबों एवं असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम हैं। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा सकते उनके लिए बाबा मिशन हॉस्पिटल द्वारा निरंतर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे है। शिविर को सफल बनाने में डॉ तबस्सुम निशार, धर्मेंद्र कुमार चौधरी आदि का विशेष सहयोग रहा।