एडु मंत्रा इंस्टिट्यूट के तत्वधान ऋतुराज खुसारिया के नेतृत्व में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्रोग्राम आयोजित किया

बदायूूं। वैभव लॉन में रविवार को एडु मंत्रा इंस्टिट्यूट के तत्वधान ऋतुराज खुसारिया के नेतृत्व में भव्य स्तरीय न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्रोग्राम आयोजित किया गया. जिसमें मॉडलिंग डांसिंग सिंगिंग, फन गेम शो एवं जनरल नॉलेज क्विज की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.
डांस कंपटीशन में परी सिंह को विजेता घोषित किया गया परी जोहरी रनर अप रही. डांस कंपटीशन के निर्णायक मंडल में वैशाली फिल्म के डायरेक्टर अशोक सक्सेना मशहूर कोरियोग्राफर देवेंद्र धीगड़ा एवं सिम्मी नाजिर रहे.
सिंगिंग कंपटीशन में सपना शर्मा को विजेता घोषित किया गया दूसरे स्थान पर प्रमोद कुमार रहे. निर्णायक मंडल में मशहूर प्लेबैक सिंगर विक्रम कठेरिया रहे. फनी गेम शो के विजेता काव्य शर्मा, वर्तिका अरोड़ा, रूबी साहू, आलोक कुमार रहे. निर्णायक मंडल में पारुल अग्रवाल एवं गौरव सिंह रहे.
जनरल नॉलेज क्विज कांटेस्ट ‘क्विज मास्टर’ के विजेता जय जयंत पाठक रहे. निर्णायक मंडल में एडु मंत्रा फैकल्टी मेंबर डॉक्टर संतोष कुमार, पवन कुमार एवं सौरभ मिश्रा रहे.
कांसेप्चुअल मॉडलिंग कॉन्टेस्ट में फैशन, वन लव, डॉन, थीम्स का आयोजन किया गया जिसमें बेस्ट मॉडल ऑफ द ईयर मेल- जुबेर खान, बेस्ट मॉडल ऑफ द ईयर फीमेल- श्रीजा को चुना गया.
मिस्टर परफेक्ट चिराग सिसोदिया मिस परफेक्ट बॉबी सक्सेना, बेस्ट इमर्जिंग मॉडल ऑफ द ईयर फीमेल- गौरवी राजपूत, बेस्ट इमर्जिंग मॉडल ऑफ द ईयर मेल-नितिन ठाकुर, बेस्ट फिगर शिप्रा जोहरी, मिस्टर एक्सप्रेशन अभिनव पाठक, मिस्टर आईकॉनिक अमन कपूर, मिस आईकॉनिक सृष्टि साहू, सुपर मॉडल ऑफ द ईयर- अर्श अंसारी, मिस्टर एटीट्यूड शोएब खान,
बेस्ट लुक मोहम्मद अरशिल, बेस्ट ड्रेस अप ऋतिक को चुना गया. मॉडलिंग शो की कोरियोग्राफी वारिस पठान ने की. निर्णायक मंडल में मिसेज भारत एवं मिसेज इंडिया रॉयल ब्रांड पूजा सक्सेना एवं प्रोविंशियल मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ राजवीर सिंह गंगवार एवं मिस आईकॉनिक शिवानी सिंह रहे. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिसेज भारत एवं मिसेज इंडिया रॉयल ब्रांड पूजा सक्सेना ने सभी मॉडलिंग प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए हर तरीके का सहयोग देने की घोषणा की. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ राजवीर सिंह गंगवार ने सभी नीट के छात्रों के लिए मोटिवेशनल स्पीच एवं महत्वपूर्ण टिप्स दिए. कार्यक्रम के अंत में संचालक एवं आयोजक ऋतुराज खुसारिया ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का सहसंचालन अफान खान राजपूत ने किया..
