डॉ सुशीला कोरी ने बिसौली के ग्राम दबतोरा में मिर्जा क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

1a505cf5-ef92-46c3-b373-0d12c23e7df0

बच्चो की हर मुमकिन मदद करेंगे शुसीला कोरी

बिसौली।आज दिनांक 3 जनबरी 2022 को बिसौली विधानसभा के ग्राम, दबतोरा में, बिसौली विधानसभा उम्मीदवार व जिला कांग्रेस कमेटी की कोषाध्यक्ष डॉ सुशीला कोरी ने मिर्ज़ा क्रिकेट टूनामेंट का उजघाटन किया, इस मौके पर शोसल मीडिया जिला अध्यक्ष पण्डित आकाश पाठक, विधानसभा प्रभारी लोकपाल सिंह साथ रहे, इस मौके पर डॉ सुशीला कोरी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित हुए कहा कि मैं युवा खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर प्रतिबद्ध हूं, संकल्पित हूं। जहां भी बच्चों को मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी मैं हर संभव मदद करूंगी। आज की मौजूदा सरकार बच्चो के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं, हमारी ओर आप की यह कोशिश होना चाहिए कि बच्चो का मनोबल बढ़ाये,