विकास भवन के चक्कर लगा लगा कर थक चुके दिव्यांग, नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ : धर्मेंद्र सिंह

बदायूूं। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की मासिक बैठक मालवीय आवास गृह पर आयोजित हुई बैठक में दिव्यांगो की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई सात सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है बैठक में बोलते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा ने दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाने पर प्रशंसा की और जिसके लिए दिब्यागंजन आभार व्यक्त करते हैं लेकिन दिव्यांगों की मासिक पेंशन ₹6000 प्रतिमाह होनी चाहिए क्योंकि आज के दौर में महंगाई आसमान को छू रही है हजार रुपए पर्याप्त नहीं है अथवा दिव्यांगों के साथ आए दिन घटनाएं घटित हो रही हैं और जिसमें पीडित के पक्ष के तरफ से दबगो पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है दिव्यांग की सुरक्षा के लिए दिव्यांग एक्ट की स्थापना होना अति आवश्यक है । जिला सचिव महात्मा नारायण गिरि ने कहा कि नेकपुर में बन रहे महाराणा प्रताप द्वार पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है वो गलत है अगर नेकपुर में महाराणा प्रताप द्वार शीघ्र बनना शुरू नहीं हुआ तो उसके लिए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी भी आंदोलन करने के लिए मजबूर है जिला सहयोग सचिव राजेश बागरे ने कहा कि आए दिन बदायूं से उसावा को जाने वाली बसे रोडवेज चालको द्वारा दिव्यांगों के साथ अभ्रदता का व्यवहार किया जा रहा है और दिब्यांग के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं ऐसे रोडवेज बस चालकों खिलाफ शीघ्र कानूनी कार्रवाई करते हुए सुधार की किया होना चाहिए अथवा दिव्यांगों को बैंकों में लेन-देन विंडो खिडकी बनाई जाए नीरज मिश्रा नगर अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांगों को ट्राई साइकिल मोटर चलित रिक्शा अभी सशक्तिकरण विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं हुए हैं उन्हें शीघ्र दिलाए जाएं थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मीरा सराय से गालम पटटी तक की जर्जर हालत में पहुंच चुकी सड़क का शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराया जाए जिन दिब्यागो के कच्चे मकान है उनका मकान बनाए जाए अभी तक दिव्यांगों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा पूर्ण रूप से नहीं मिल रही है साथ ही दिव्यांगों के बनाए गए यूपी कार्ड शीघ्र उपलब्ध होने चाहिए इस ठंड के मौसम में दिब्यागो को सहायता हेतु गरम कंबल उपलब्ध कराए जाएं इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह महात्मा नारायण श्यामपाल सिंह अमित अरविंद कुमार शर्मा राधिका देवी संजय कुमार नंद राम राम कश्यप अंगूरीदेवी सोमवती राकेश योगेश शर्मा नीरज मिश्रा डॉक्टर अभिनेत्री अमरपाल नरेश कुमार राजू सिंह हरनाम अनेक दिव्यांग मौजूद रहे ।