उझानी में किशोर और किशोरियों का हुआ टीकाकरण

458cd139-4696-4cbd-8da2-b9297036b556

उझानी।नगर में किशोर और किशोरियों के आज से कोरोना टीकाकरण होना शुरू हो गया है।कोरोना टीकाकरण के लिये आज सात बूथ बनाये गये जिसमें सैकड़ो किशोर और किशोरियों के कोरोना टीकाकरण किया गया।

सोमवार को नगर के महात्मा गाँधी पालिका इंटर कॉलेज में कोरोना टीकाकरण के तीन बूथ,संतोष कुमारी श्रवण कुमार इंटर कॉलेज में एक,देवनागरी इंटर कॉलेज में एक,भदवार गर्ल्स कन्या इंटर कॉलेज में एक बूथ,सीएचसी उझानी में एक बूथ बनाया गया।नगर में कोरोना टीकाकरण के सात बूथ बनाये गये जहां 15 से 18 वर्ष तक के किशोर और किशोरियों का कोरोना टीकाकरण किया गया।नगर में बने सात बूथों पर 670 किशोर और किशोरियों के टीकाकरण किया गया साथ ही उनको दवाएं दी गई।मास्क लगाना,दो गज की दूरी,हाथों को सेनिटाइज करने की सलाह दी।