डी. पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में नववर्ष धूमधाम से मना

ebd6d38f-945d-4935-8c04-c1ab7081c704

बदायूं ।डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान बदायूं में नववर्ष को नये अंदाज में मनाया गया।छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षकों सहित जमकर धमाल किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक तरीके से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र यादव उर्फ बिल्लू जी, प्राचार्या डॉ .शुभ्रा माहेश्वरी, चीफ प्राक्टर डॉ. मुकेश राघव के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अपने उद्बोधन में बोलते हुए जितेन्द्र यादव ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। नववर्ष को हंसी ठहाके से मनायेंगे तो हमारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी। प्राचार्या डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी ने नववर्ष की शुभकामनाओं स्वरुप अपनी पंक्तियां कहीं-“जिन्दगी में मस्ती भी जरूरी है।जी हां हुजूर चुस्ती भी जरूरी है।।
हंसते खिलखिलाते रहिए सदा,आज के दौर मे ऐसी ही हस्ती जरूरी है।।


चीफ प्राक्टर व संचालन कर रहे डॉ. मुकेश राघव ने नववर्ष पर विष्णु सक्सेना की पंक्तियों को स्वर दिया।
प्रवक्ता कुमारी तृप्ति सक्सेना ने बचपन वाले अंदाज में शुभकामनाएं दीं। कु सना साजिद ने “सत्यं शिवम् सुंदरम ” की मधुरिम गीत प्रस्तुति दी। नितिन माहेश्वरी ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर द्वारा अंग्रेजी नववर्ष पर रचित एक प्रेरणादायक कविताये नव वर्ष हमें स्वीकार नहीं,है अपना ये त्यौहार नहीं।है अपनी ये तो रीत नहीं,को पढ़ा।
कु. रितु सिंह ने नववर्ष पर आगे बढ़ने की बात कही। दिव्यांश सक्सेना ने अपने अनुभव शेयर किये
निक्की माहेश्वरी, डॉ नीलोफर, कविता यादव, भूपेन्द्र कुमार ने नववर्ष पर काव्यमय शुभकामनाए दी।
ज्ञानेंद्र, वैभव तोमर का विशेष सहयोग रहा।
छात्र छात्राओं में कु. आरती,कंचन,फरहीन,शुमायला आरती,ने क्रमशः नात,गीत व गुजराती ,राजस्थानी गीत प्रस्तुति दी। वहीं छात्रों में इमरत अली ने मोदी जी की आवाज़ में शुभकामनाएं दीं। लालता प्रसाद आदि ने भी प्रस्तुति दी।अंत में महाविद्यालय के प्रशासन में जितेन्द्र यादव उर्फ बिल्लू ने प्रसाद वितरण कर शुभकामनाएं दीं।