सपा नेता लड्डन मियां ने किया तूफानी दौरा,जनता की सुनी समस्याएं

fc781af5-e3d9-469c-930d-b3e92ecd2471

सहसवान। सपा के वरिष्ठ नेता एव सहसवान विधानसभा से सपा के टिकट के प्रबल दावेदार नईम उल हसन उर्फ लड्डन मियां ने आज अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ इलाके का तूफानी दौरा करके जनसम्पर्क किया।


आज 113 विधानसभा सहसवान के गांव, मोहम्मद गंज गोबरा, कृपालपुर, नाधा, राजपुर रोशननगर, करियामई, रुदायन, गंदरोली, छोटीछूबाऊ, बड़ी,छूबाऊ, किसेरा, सरेरा, चनी, सदरुद्दीन नगर, सोनिया खेड़ा दर्जन भर गांवों में लड्डन मियां ने सहसवान में डोर टू डोर घर घर जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी। अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। साथ ही सभी से सपा के मिशन 2022 को पूरी तरह सफल बनाने का आह्वान किया।