बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में आज शनिवार की सुबह गांव की श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में विगत वर्ष भी भांति यहां भक्तों ने यहां खाटू श्याम की गुणगान निशान यात्रा झांकियों के साथ धूमधाम से गांव में निकाली। जिसका लोगों ने जगह-जगह स्वागत कर पुष्प वर्षा भी की। शोभा यात्रा बदायूं-उझानी रोड पर स्थित जजपुरा मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। भगवान श्याम खाटू की निशान यात्रा को लेकर यहां कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। सुबह करीब छह बजे वार्ष्णेय धर्मशाला में स्थित बाबा के मंदिर में नवीन कुमार गुप्ता समेत भक्तों द्वारा निशान का पूजन किया गया। साथ ही यहां 56 व्यंजनों से बाबा का भोग के साथ आरती की गई। उसके बाद गांव की प्रमुख गलियों से निशान पद यात्रा शुरु की गई। गांव में जगह-जगह इसका स्वागत किया गया। इसके बाद गांव के बाहर सभी भक्त वाहनों से उझानी-बदायूं रोड पर स्थित जजपुरा खाटू मंदिर पंहुची। जहां भक्तों ने पूजा-अर्चना की। निशान यात्रा में सभी भक्तों ने एक-दूसरे के अबीर-गुलाल की होली खेली। जिसमें बच्चों एवं महिलाओं ने काफी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। शोभा यात्रा को सफल बनाने में नवीन कुमार, सुमित गुप्ता, कौशल बाबू, कृष्ण गोपाल, धनपाल, सौरभ कुमार, रामौतार, राधा रानी, योगेश कुमार, दीपांशु कुमार, अनमोल बाबू, मुन्नी देवी, रानी, तनू, रिमझिम, मिनी, लवी, वर्षा, बादल आदि मौजूद रहे।