बिल्सी। नगर के मुख्य बंबा चौराहे के निकट स्थित शिव शक्ति भवन मन्दिर में आज शनिवार की सुबह नव वर्ष के उपलक्ष्य में यहां श्री हनुमान बाबा सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार कर विशेष चोला चढ़ाया। जिसे देखने के लिए यहां भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।इसके बाद यहां बाबा के भक्तों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद सवामनि का भोग लगाया गया। शाम को आरती एवं छप्पन भोग लगाया गया। इसके अलावा अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इसको सफल बनाने में समिति के नवरतन वार्ष्णेय, अनुराग माहेश्वरी, संजीव माहेश्वरी, मनीष पाल, प्रफुल्ल वार्ष्णेय, नीशू वार्ष्णेय, रजनीश शर्मा, मनोज कुमार, राजीव वार्ष्णेय, ऋतिक बाबू, लव कुमार, सचिन गुप्ता, विनीत कुमार, अनुभव वार्ष्णेय, चंद्रशेखर समेत समिति के सभी पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। वहीं नगर की गल्ला मंडी में यहां व्यापारियों ने विश्व शांति एवं लोगों की समृध्दि के लिए बाबा के सुंदरकांड का पाठ कराया। उसके बाद यहां सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।