बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला जाटान में आज शनिवार की सुबह सड़क किनारे पड़े घूर को लेकर दो पक्षों में अचानक से विवाद हो गया। जिसमें एक वृध्द की गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा है। वहीं परिवार के लोगों ने दूसरे पक्ष पर गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगा है। वृध्द की मौत के परिवार में कोहराम मच गया है। घटना के वावत सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा ने घटना स्थल मौका मुआयना किया है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी वृध्द रंजीत सिंह (72) पुत्र मिश्रीलाल गांव के ही कुछ लोगों ने सड़क किनारे खंदी में पड़ने वाले घूर को लेकर आज सुबह करीब दस बजे कहासुनी के बाद काफी विवाद बढ़ गया। जिसमें दूसरे पक्ष के लोगों ने वृध्द रंजीत सिंह घूर पर धक्का देकर गिरा दिया। जिसके कुछ देर बाद रंजीत सिंह ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। तभी उसके परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पंहुच गए। उन्होने सबसे पहले घटना की विस्तार से परिवार के लोगों से जानकारी ली और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। साथ ही मृतक के शव को कब्जे में उसका पंचनामा भरके पीएम को भेज दिया। साथ ही जांच कर मृतक के परिवार के लोगों उचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया।