नगर विकास राज्यमंत्री ने 125 आशाओं को किए स्मार्ट फोन वितरित

बदायूं। लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ’आशा बहनों’ को स्मार्ट फोन वितरण अभियान का शुभारंभ किया। शुक्रवार को सीएम ने राज्य में कोविड नियंत्रण प्रयासों में आशा कार्यकर्ताओं के महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें स्मार्टफोन वितरित किया। इस दौरान सीएम ने मंच पर से कुछ आशा बहनों को स्मार्ट फोन भी दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से हम यहां पर 80,000 आशा बहनों को प्रदेश में स्मार्टफोन वितरण की कार्रवाई के साथ जोड़ रहे हैं। बाकी बचे और 80 हजार को हम दूसरे चरण में स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने की कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आशाओं को 500 रुपये अतिरिक्त प्रतिमाह मानदेय देने का आदेश दिया है।
सीएम ने कहा कि आशा बहनों को हमेशा से शिकायत रहती थी कि उनके पास ऐसा कोई साधान नहीं था, जिससे वो अपने उपलब्धियों को दिखा सकें या तमाम ऐसे कागजात होते हैं, जिन्हें हमें एक जगह इकठ्ठा करने से निजात मिल सके. ऐसे में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के प्रयास से हम यहां 80,000 आशा बहनों को प्रदेश में स्मार्टफोन वितरण की कार्रवाई के साथ जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन से उनकी सभी समस्या दूर होगी। साथ ही जो काम वो अभी तक पेपर पर करती थी, उन सभी कार्यों को अब अपने मोबाइल से ही कर पाएंगी. ऐसे में समय की भी बचत होगी और सभी रिकार्ड मोबाइल में सेव भी रहेंगे, साथ ही अपने काम को वो ऑनलाइन अपलोड भी कर देंगी, जिससे उन्हें समय से मानदेय भी मिल जाएगा।

इसी क्रम में जनपद बदायूँ में भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में देखा गया, यहां नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी दीपा रंजन व मुख्य चिकित्साधिकारी विक्रम सिंह पुण्डीर व अन्य सम्बंधित अधिकारियों व आशा बहनों की उपस्थिति कार्यक्रम किया गया। नगर विकास राज्यमंत्री ने 71 शहरी व 54 ग्रामीण कुल 125 आशाआेंं को प्रथम चरण में स्मार्ट फोन दिए, शेष आशाओं को अगले चरण में स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे।
राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने प्रदेश की सभी आशा बहनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ की सुविधा को सबसे निचले पायदान पर बैठाने की सबसे महत्वपूर्ण इकाई आशा बहन ही हैं। कोरोना के समय में जब पूरा देश और पूरी दुनिया एक प्रकार से तबाह से थी, उन स्थितियों में डोर-टू-डोर लोगों की स्क्रीनिंग करना, मेडिसन देना, कोविड टेस्ट करना। ये सभी काम हर जिलों में, गांव में आशा बहन ही बड़ी मजबूती के साथ करती थी।
उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन वितरण का ये अभियान आशा बहनों को और सशक्त करने में मदद करेगा। प्रदेश व केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से यहां 80,000 आशा बहनों को स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है. शेष 80,000 को दूसरे चरण में स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे.’ इस अवसर पर आशा बहुओं का मानदेय 500 रुपए बढ़ाने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रतिदिन कोई ना कोई घोषणा और सौगात देने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश में 80 हजार आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन देकर डिजिटलीकरण की तरफ रुख करने का संदेश दिया गया है।
सीएमओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की 2563 व शहरी क्षेत्र की 171 आशाओं को चरण अनुसार स्मार्ट फोन का वितरण किया जायेगा। इस स्मार्ट फोन के माध्यम से ग्राम स्तर की सभी सूचनाओं को आशा के माध्यम से अपडेट किया जा सकेगा, साथ ही जिला स्तर से आशाओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य योजनओं व कार्यक्रमों की जानकारी एक साथ सभी आशाओं को एक क्लिक पर भेजी जा सकेगी और सभी आंकडें तुरन्त अपडेट किये जा सकेगें। कार्यक्रम मे डा० अनिल शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी०सी० अरविन्द कुमार राना, उमेश राठौर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
