उझानी में दामाद ने सास को चाकू मारकर किया घायल,उपचार के दौरान मौत

450c34e8-3b08-482d-8008-1a3b56416761

उझानी।नगर के एक मौहल्ले में रहने वाले युवक ने अपनी सास को चाकू मारकर घायल कर दिया,घायल सास का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था जहां आज सुबह तड़के उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

नगर के मौहल्ला गंज शहीदां निवासी असलम की 45 वर्षीय पत्नी तनवीर बेगम मौहल्ला नगला से 28 दिसंबर की सांय 6 बजे के करीब दूध लेकर घर आ रही थी तभी रास्ते में उन्हें उनका दामाद नाहिद पुत्र शाहिद निवासी मौहल्ला अयोध्यागंज खड़ा मिल गया और तनवीर बेगम से अपनी पत्नी को भेजने को कहने लगा जिस पर सास तनवीर बेगम ने कहा घर आकर उसके पति से बात करे उसी बात पर नाराज होकर दामाद नाहिद ने चाकू निकालकर अपनी सास तनवीर बेगम के पेट में मार दिया।घायल तनवीर बेगम की चीखने की आवाज सुन लोग दौड़ पड़े।सास को चाकू मारकर दामाद नाहिद फरार हो गया।घटना की खबर मिलते ही परिजनो ने लहूलुहान तनवीर बेगम को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।जिला अस्पताल में महिला की हालत बिगड़ती देख घायल महिला को नौशेरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां शुक्रवार की सुबह तड़के साढ़े चार बजे तनवीर बेगम की उपचार के दौरान मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

वर्जन_ एसपी सिटी प्रवीण कुमार चौहान ने बताया कि वादी ने बताया कि उसकी पत्नी को उसके दामाद ने पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया था जिस पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया था।महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था।घायल महिला की आज मृत्यू हो गई है जिस पर अभियोग 302 आईपीसी में तरमीम हो गया है।अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है और शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।