बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हुई कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता

बिल्सी । आज बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में नव वर्ष के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों के लिए कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। जिसमें कक्षा PG से 8 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश करते हुए विभिन्न प्रकार के सुंदर-सुंदर कार्ड तैयार किए। उनकें द्वारा बनाये गये आकर्षक कार्डों को काफी सराहा गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक कार्ड बनाये। इसमें प्रभु इशु, समस ट्रि और सांता क्लोज एवं अपनी अनेकों कल्पनाओं को केन्द्रित करते हुए बच्चों ने कागज पर उतारा। कई बच्चों ने तो कार्ड के माध्यम से अनेकों महत्वपूर्ण संदेशों का उजागर किया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा PG से काव्यांश, सिदरा व माही वार्ष्णेय, कक्षा NC से मानवी, वेद व एकांश, कक्षा KG से काव्यांश, अन्वी व प्रमंश,कक्षा 1 से गौरी, सिद्धार्थ चौधरी व गूँज, कक्षा 2 से शंश चौधरी, आराध्या वार्ष्णेय,व अक्षांश, कक्षा 3 से काव्या सोलंकी, स्पर्शिका,व वीर, कक्षा 4 से अरहान अनवर, माधव प्रजापति व ख़ुशी भरद्वाज, कक्षा 5 से नील नमन वार्ष्णेय, विशांश पाल व भक्ति वार्ष्णेय, कक्षा 6 अंशुल, दुष्यन्त माहेश्वरी,व श्रद्धा वार्ष्णेय, कक्षा 7 से गणेश प्रजापति, रिशी अजमेरा व हर्ष कुमार, कक्षा 8 से भूमिका सक्सेना, तान्या राठोर, व साक्षी तोमर, कक्षानुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने बच्चों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों की हौंसलाफजाई करते हुए कहा कि चित्रकला के माध्यम से बच्चे अपनी सोच के अनुरूप चित्र उकेरते हैं। इससे मानसिक विकास होता है। कला के प्रति रूझान पैदा करने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। उन्होने कहा कि पढ़ाई के अलावा बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेते रहना चाहिए। और साथ यह भी कहा कि हम सबको नववर्ष में कुछ नया और अच्छा करने का संकल्प लेना चाहिए।
प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बच्चों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का आयोजन करवाकर आप लोगों की सृजनात्मक शक्ति का विकास करके आपका सर्वांगीण विकास करना है, जिसके तहत ऐसे आयोजन समय-समय पर करवाए जाते हैं। बच्चों की प्रतिभा को निखारने व उन्हें व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से ये प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
प्रशासक उत्कर्ष सक्सेना ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया और एंव नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया वर्ष हमारे राष्ट्र का महत्वपूर्ण पर्व है। और साथ ही कहा कि बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर तथा बिना हार-जीत की भावना के पूर्ण उत्साह से हिस्सा लेना चाहिए ताकि आपको अपनी प्रतिभा में निखार लाने का अवसर प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
