बिल्सी। उत्तर प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डीपी सिंह ने आज विकास खंड अंबियापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैरी से प्रधान डा.हैदर अली खां को संगठन का बदायूं जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। जिस पर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों खुशी जाहिर की है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में कुछ ग्राम पंचायतों में सचिवों द्वारा विकास कार्यो में अवरोध पैदाकर ग्राम प्रधानों का शोषण करने में लगे हुए है। जिसे संगठन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होने कहा कि जनता ने उनको गांव की समस्याओं का समय पर निराकरण करने के लिए चुना है और वह जनता के हितों को ध्यान में रखते प्राथमिकता से गांवों में विकास कार्यो को कराएगें। यदि कोई भी अधिकारी इस में बाधा डालने की कोशिश करता है तो उसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।