बदायूं।अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा का धरना मालवीय आवास गृह बदायूं पर तीसरे दिन भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता ने कहा कि जब तक मांग नहीं मानी जाती। तब तक धरना जारी रहेगा। जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वायदा किया था कि 120 दिन में सरकार बनते ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री के लिए सम्मानजनक मानदेय ₹10000 किया जाएगा। लेकिन 5 वर्ष बीतने के बाद भी ₹1 भी सरकार ने नहीं बढ़ाया है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंद्रहसौ ₹1500 प्रोत्साहन राशि की घोषणा की थी ,उसका भी एक भी रुपया किसी भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नहीं मिला है ।यह सरकार केवल वायदा करती है लेकिन निभाती नहीं है ।इस मौके पर मृदुल भदौरिया, प्रवेश कुमारी चौहान, महेश कुमारी चौहान, रेखा सिंह ,शशि रानी सक्सेना, कुमकुम जौहरी ,चांद बी ,मोहिनी शर्मा, खजाना देवी ,शीला देवी ,तमकीन, उर्मिला कश्यप ,विमलेश ,विमला, हरफा बेगम ,निशा सक्सेना, आदि ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम का विशेष सहयोग दिनेश यादव ने किया। रेखा रानी, पुष्पा देवी ,पिंकी, मिथलेश ,कन्या वती ,अनीता ,गीता, कांति राठौर ,जरीना, ममता शर्मा, ममता यादव ,सिखावाला, शिव कुमारी ,अर्चना कुमारी ,अर्चना सक्सेना ,नीरू मिश्रा, विवाह शर्मा, ममता देवी ,कल्पना मिश्रा ,आदि उपस्थित रहे ।इसी बीच सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री विकास भवन पहुंचकर जिला कार्यक्रम अधिकारी के लिए 8 सूत्रीय मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम का सौंपा गया।