बदायूं।भगवान परशुराम जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक आज कौशलानन्द पांडेय (लालन पांडेय) की अध्यक्षता में भगवान परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में 25 दिसम्बर को मालवीय जयंती पर होने कार्यक्रम हेतु तैयारियों पर चर्चा की गई। समिति के महामंत्री अजय मिश्रा ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर दिन शनिवार को महामना मदनमोहन मालवीय जी की जयंती भगवान परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला में मनाई जाएगी। पंकज शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम प्रातः 7 बजे मालवीय आवास प्रांगण में मालवीय जी की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक एवं माल्यार्पण होगा। 8 बजे धर्मशाला में हवन होगा। ततपश्चात धर्मशाला में मंचीय कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह होगा। प्रदेश मंत्री राहुल चौबे ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विप्रजनों का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ उद्योगपति डी0के0भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा मौजूद रहेंगे। बैठक में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा बदायूँ, भगवान परशुराम जयंती समारोह समिति व परशुराम युवा मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे।