राजकीय महाविद्यालय बदायूं की क्रिकेट टीम का जीत से अभियान प्रारंभ

बदायूं।महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आरंभ एसएम कॉलेज चंदौसी में हुआ। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बरेली एवं मुरादाबाद मंडल के सभी नौ जिलों से विभिन्न कॉलेजों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। राजकीय महाविद्यालय बदायूं का आज प्रथम मैच एमजीएम कॉलेज संभल की टीम से हुआ राजकीय महाविद्यालय बदायूं की टीम 3 विकेट से विजई हुई एवं प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया। राजकीय महाविद्यालय बदायूं की टीम के कप्तान अरुण कुमार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय किया। उनके इस निर्णय को टीम के गेंदबाजों ने सही भी ठहराया लगातार कसी हुई गेंदबाजी एवं उम्दा क्षेत्ररक्षण के सामने संभल कॉलेज की टीम खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सकी और निर्धारित ओवर से पहले ही मात्र 77 रनों पर सिमट गई। धारदार गेंदबाजी करते हुए राजकीय महाविद्यालय टीम के सुमित कुमार ने मात्र 3 ओवरों में 15 रन देकर संभल के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। सुमित के इस झटके से संभल महाविद्यालय संभल नहीं पाया और एक के बाद एक नियमित अंतराल पर विकेट खोता रहा। सुमित के पांच विकेटों के अतिरिक्त शिवकुमार ने 3 ओवर में 14 रन, नरेंद्र ने 3 ओवर में 12 रन एवं खब्बू स्पिनर केशव ने 3 ओवरों में 13 रन देते हुए सफलता हासिल की।

78 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महाविद्यालय बदायूं की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। महाविद्यालय के 3 विकेट मात्र 9 रन पर पवेलियन वापस आ गए। नाजुक स्थिति में बल्लेबाजी करने उतरे नरेंद्र सिंह ने सम्हल कर खेलते हुए विकेटों के सिलसिले को रोकने के साथ संभल के गेंदबाजों पर जोरदार काउंटर अटैक भी किया। संभल के कप्तान मुर्शीद के एक ओवर में 22 रन लेते हुए नरेंद्र ने दबाव संभल की ओर मोड़ दिया।उसके बाद महाविद्यालय के विकेट फिर नियमित अंतराल पर गिरने शुरू हुए पर अंततः नरेंद्र की 19 गेंदों पर 39 रनों की पारी जिसमें 4 चौके एवं चार शानदार छक्के शामिल थे राजकीय महाविद्यालय बदायूं को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। राजकीय महाविद्यालय बदायूं के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ द्वारा महाविद्यालय की जीत पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
