बदायूं।मदर एथीना स्कूल में उ0प्र0 शासन द्वारा निर्देशित सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दैनिक स्तर पर क्रमशः नारा लेखन, कविता गायन एवं पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कि विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा सड़क पर वाहनों के सुरक्षित एवं सही प्रयोग के साथ-साथ चौराहों पर लगी ट्रैफिक लाइटों एवं फुटपाथ पर चलने के नियमों आदि के बारे में विस्तृत वर्णन करते हुए सुंदर-सुंदर चित्र भी बनाए गये। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि जीवन अमूल्य है किंतु प्रतिदिन हम समाचारों में नित नयी दुर्घटनाओं के बारे में पढ़ते है जो कि हमारी ही किसी न किसी लापरवाही का परिणाम होती है अतएव एक शैक्षणिक संस्था के रूप में हमारा यह दायित्व बनता है कि हम देश की भावी पीढ़ी को यातायात के नियमों के महत्व के विषय में जागरूक करें ताकि वे अपने साथ-साथ आस-पास के लोगों को भी होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति सचेत कर सकें।