बदायूं।मदर एथीना स्कूल में प्रशासन द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित ‘75 लाख पोस्टकार्ड अभियान’ के अंतर्गत दो विषयों ‘स्वतंत्रता संग्राम के विस्मृत नायक’ एवं ‘2047 में भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण’ पर आधारित पोस्टकार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कि विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करते हुए ऐसे महानायकों की जीवन गाथा का वर्णन किया जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहूति दी लेकिन समाज उनके बलिदान को विस्मृत कर गया वे महान क्रांतिकारियों की भीड़ में कहीं गुम हो गये जिनमें बिरसा मुंडा एवं सतेन्द्र बोस जैस महान क्रांतिकारियों का वर्णन भी किया गया। साथ ही भविष्य में भारत के प्रति अपने दृष्टिकोण के बारे में विद्यार्थियों ने नवीन भारत की परिकल्पना नवीन अत्याधुनिक लैब से सुसज्जित, अंतरिक्ष के विषय पर अनुसंधान करने वाले नवीन वैज्ञानिकों का सृजन, अध्ययन के साथ-साथ उत्पादन के क्षेत्र में रोजगार सृजन एवं कुशल प्रशिक्षकों, कारीगरों के निर्माण के साथ की है जिससे कि ऐसा भारत उदय हो जो संसार में सबसे अलग है। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि भारत की परिकल्पना हमारे देश की भावी पीढ़ी के लिए वर्तमान में नए विचारों तथा योजनाओं से परिपूर्ण युवा पीढ़ी ही बेहतर कर सकती है। अतः उन्हें इस संदर्भ में उचित ज्ञान परम आवश्यक है। साथ ही देश की स्वतंत्रता के लिए लाखों उन बलिदानी लोगों को स्मरण करना भी आवश्यक है जिन्हांेने अपना सर्वस्व देश के लिए न्यौछावर कर दिया और उनका अभूतपूर्व बलिदान वर्तमान की चकाचौंध में कहीं खो गया। अतः हमारा कर्तव्य बनता है कि हम ऐसे महापुरूषों के प्रति भी अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करें।