बरेली ।मानव सेवा क्लब द्वारा विवाह सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत एक बहुत ही गरीब अति जरूरतमंद कन्या की शादी में बुधवार को रामपुर गार्डन स्थित मधु वर्मा के आवास पर कुछ जरूरी सामान दिया गया जो उसकी जीवन नैय्या को पार लगाने में सहयोग करेगा। एयरफोर्स के पास कर्मपुर चौधरी के निवासी रिक्शा चालक स्व. राम औतार और मां सरला देवी की पुत्री की शादी में बैड, रजाई-गद्दा, तकिये का सेट, बर्तन, साड़ियां, मेज-कुर्सी का सेट और वो सब जरूरत की चीजें दी गई जो उसकी रोजमर्रा की जिंदगी में काम आयेंगी। उपरोक्त कार्यक्रम के बाद संगीत का भी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, मुकेश सक्सेना, मधु वर्मा, अजय चौहान, निर्भय सक्सेना, इं. डी.डी.शर्मा, शशिबाला वर्मा, ए. एस. अग्रवाल, सीमा वर्मा, मीनू वर्मा ने सक्रिय रूप से भाग लिया और मोहक एवं सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।