स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय में खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ
शाहजहांपुर। खेल महोत्सव में आज अंतर महाविद्यालय विविध प्रतियोगिताओं का शुभारंभ स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के खेल मैदान में किया गया।
खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस आनंद पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह शाहजहांपुर द्वारा किया गया। महाविद्यालय के सचिव डॉ अवनीश मिश्र एवं जिला अधीक्षक एस आनंद ने आसमान में सफेद गुब्बारे एवम कबूतर उड़ाकर शांति और सद्भाव से रहने का संदेश दिया ।
कार्यक्रम में संगीत विभाग की छात्र-छात्राओं द्वारा ‘रागिनियो से सजा भारत’ स्वागत गीत की संगीतमय प्रस्तुति के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर एवम बैज लगाकर किया गया।
खेल महोत्सव कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंद्र विक्रम सिंह जिला अधिकारी शाहजहांपुर में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “खेलों की हमारे जीवन में बहुत आवश्यकता है क्योंकि खेलों के द्वारा हमारा शरीर पूरी तरीके से स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर से ही हमारा मानसिक विकास होता है। खेल के द्वारा हमारे मन और शरीर दोनों का स्वभाविक संतुलित विकास होता है। खेलों के माध्यम से हम सब आभासी जीवन से निकलकर वास्तविक जीवन में पदार्पण करते हैं जो हमारे जीवन में बहुत उपयोगी साबित होता है । खेलों के द्वारा प्रेम और सौहार्द का जागरण होता है ।
अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में आज पहले दिन लगभग मुक्षुक्षु शिक्षा संकुल की पांचों संथाओं कीं 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। सीनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में शैलेंद्र कुमार ने प्रथम, हर्ष शर्मा ने द्वितीय, अचल दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में सुनैना जौहरी ने प्रथम, प्रियांशी ने द्वितीय, शिवा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सचिन यादव ने प्रथम, बृजेश कुमार ने द्वितीय, सत्यम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग दौड़ में अंजली गुप्ता ने प्रथम, रोहिणी पाल ने द्वितीय, तनिष्का सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग दौड़ में मनोज वर्मा ने प्रथम, पंकज कश्यप ने द्वितीय, गुरजीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर सीनियर बालिका वर्ग दौड़ में रानी देवी ने प्रथम प्राची देवी ने द्वितीय, सुधा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर जूनियर बालक वर्ग दौड़ में शिवम ने प्रथम, गौरव यादव ने द्वितीय, विकास बाबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में अनुराधा ने प्रथम, अंजलि त्रिवेदी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतियोगिताओं में सीनियर महिला वर्ग में शिवा, पल्लवी और महिमा वर्मा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए। इसी प्रकार लंबी कूद सीनियर बालक वर्ग में ईशांत सिंह ने प्रथम, संतोष सिंह ने द्वितीय एवं ओम गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में धीरज वर्मा ने प्रथम, हरजोत सिंह ने द्वितीय एवं रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाला फेंक प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग में तुबा नूर ने प्रथम, महिमा वर्मा ने द्वितीय, रानी देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक पुरुष प्रतियोगिता में हिमांशु पाल ने प्रथम, विकास कुमार सिंह ने द्वितीय, मोहिनउद्दीन मोहम्मद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खेल प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एस आनंद पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने एवं विशिष्ट अतिथि इंद्र विक्रम सिंह जिला अधिकारी शाहजहांपुर ने मेडल पहनाकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर में एनसीसी कैडेट्स अमित चौहान को बेस्ट कैडेट का पुरस्कार भी प्रदान किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल ने खेल आयोजन में आए हुए समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
आयोजन का सफल संचालन डॉ आदर्श पांडेय के द्वारा किया गया।
खेल अधिकारी डॉ अजीत सिंह चारग एवम अस्सिटेंट प्रोफेसर प्रांजल शाही ने छात्र छात्राओं को दूसरे दिन भी खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए आग्रह किया। खेल महोत्सव में डॉ हरिनाथ झा, डॉ अमीर सिंह यादव, श्री नरेंद्र शर्मा, हरीश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ मीना शर्मा, डॉ आदित्य कुमार सिंह, डॉ आलोक सिंह, डॉ रघुवीर सिंह, डॉ प्रमोद यादव, अरुण, सचिन प्रेमी, आदर्श यादव, बागेश, डॉ शालीन सिंह, मृदुल पटेल, राम शंकर पांडे इत्यादि ने कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।