बरेली। विधायक संजीव अग्रवाल ने निरिक्षण कर अधिकारियों को फोन कर स्थिति से अवगत करा कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश। वार्ड नंबर 17 हारुनगला बीसलपुर रोड के किनारे बने नाले पर बनाई गई आर.सी.सी लिंटर ढाह कर नाले में गिर गया, सूचना प्राप्त होने पर कैंट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने तुरंत ही निरीक्षण कर नगर निगम के अधिकारियों से फोन पर बात कर जल्द से जल्द इस समस्या को दूर कर कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के फोन करते ही विभागीय सभी अधिकारियों ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेश पटेल पूर्व महानगर महामंत्री राज बहादुर सक्सेना , महानगर उपाध्यक्ष अरुण कश्यप महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया जयदीप चौधरी ब्रजेश मिश्रा रविन्द्र गुप्ता यश चौहान एवं देवतुल्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।