बदायूं। बी0आई0एम0टी0 कालेज में एक्टीविटी डे के उपलक्ष्य में फ्री स्टायल टेलेन्ट हन्ट का अयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की मनोरंजक गतिविधियाँ जैसे डांसिग, सिंगिंग, पेपर क्राफ्ट, शायरी आदि को प्रस्तुत किया। विद्यर्थियों ने पूरे उत्साह व जोश के साथ प्रतिभाग किया और अपने साथी विद्यार्थियों का भरपूर मनोरंजन किया प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। इस आयोजन का सभी विद्यार्थियों ने खूब आनन्द लिया और तालियों के साथ अपने साथी प्रतिभागियों का हौंसला बढाया। इस अवसर पर कालेज डीन अरविन्द गुप्ता, चीफ प्राक्टर सौरभ सक्सेना तथा समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। इस अयोजन का सफल संचालन नीतू सिंह तथा शुभोदित वैलिंगटन व सूर्यान्स रस्तोगी द्वारा किया गया।