उझानी पालिका का दूषित पानी रोकने को क्रमिक अनशन 71 वें दिन भी जारी

उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 71 वें दिन प्रातः 10:00 बजे भारी बारिश के बीच धीरपाल सोलंकी, नागेंद्र सिंह सोलंकी रिंकू सिंह सोलंकी, मुन्नालाल जाटव और संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर ,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव, जिला कांग्रेस कमेटी ओमवीर खटीक ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज हमारे क्रमिक अनशन को 71 वां दिन है, और आज हमारे क्रमिक अनशनकारी बहुत बधाई के पात्र हैं कि आज सुबह 10:00 बजे से लेकर अब तक बहुत तेज बारिश हो रही है और पूरा धरना स्थल पानी से भरा हुआ है लेकिन इनके दिल में एक जज्बा है जो दूषित पानी का दंश यह 20 साल से झेल रहे है उससे मुक्ति पाना ही एक मात्र लक्ष्य ग्राम वासियों कांग्रेसियों, आंदोलनकारीयो का बन गया है आगे कल दिनांक 1 सितंबर 2025 को आंदोलनकारी नगर पालिका उझानी परिषद में पहुंचेंगे और माननीय उच्च न्यायालय का आदेश उपस्थित सक्षम अधिकारी को प्राप्त करा कर अपनी समस्या का निराकरण कराने की मांग पुनः करेंगे उसके बाद संघर्ष समिति के साथ बैठकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। धरना स्थल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुन्नालाल सागर,जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव इगलास हुसैन,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव ओमवीर खटीक ने कहा कि इस ऐतिहासिक आंदोलन में ग्राम वासियों के साथ-साथ कांग्रेस जनों ने भी पूरी शिद्दत के साथ उनके कंधे-से-कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी है और आगे जो भी रणनीति तय की जाएगी उसमें सभी कांग्रेसी कंधे से कंधा मिलाकर इन ग्राम वासियों के साथ खड़े होंगे। धरना स्थल पर अनिल चौहान कमल प्रताप सिंह, छोटेलाल, गुड्डू, धनपाल सिंह, बलबीर, अरुण कुमार ,राजाराम श्याम बाबू ,अनिल कुमार ,चौब सिंह चंद्रपाल सिंह गौतम ,ठाकुरदास अशोक, सुखराम, फूल सिंह, आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।