उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-मथुरा मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे युवक को रौंदकर फरार हो गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गये।
मंगलवार की सांय पौने सात बजे के समीप कछला के वार्ड नम्बर छः निवासी प्रमोद (30) पुत्र नत्थू लाल थाना क्षेत्र के बुटला गांव से पैदल कछला जा रहा था।वह जैसे ही बदायूं-मथुरा मार्ग पर वितरोई मोड़ के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन युवक को रौंदकर फरार हो गया।राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची कछला चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।