उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-मथुरा मार्ग पर एक गांव के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं कार व चालक को हिरासत में ले लिया है।
मंगलवार की सांय कोतवाली क्षेत्र के बुटला बोर्ड निवासी जोगेंद्र (25) पुत्र धनवीर देवरमई पश्चिमी पर स्थित दुकान से बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था वह जैसे ही बदायूं-मथुरा हाइवे पर बुटला वोर्ड पर पहुंचा तभी कछला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।बाइक को ट्क्कर मारने के बाद कार सवार ने भागने का प्रयास किया,लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहीं ग्रामीणों ने कार व चालक को पुलिस को सौंप दिया