चरित्र अभिनय प्रतियोगिता में छात्रों का जलवा
बरेली । गुलाब राय माॅण्टेसरी स्कूल, डोहरा रोड परिसर का मुख्य सभागार जीवंत हो उठा जब कक्षा प्री एन सी से 12 तक के छात्रों ने वार्षिक अंतर-सदनीय चरित्र अभिनय (कैरेक्टर पोर्ट्रेट) प्रतियोगिता में अपनी नाटकीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
दिनांक 29 अक्टूबर को आयोजित यह कार्यक्रम प्रतिभा, आत्मविश्वास और साहित्य एवं इतिहास की गहन समझ का एक शानदार प्रदर्शन था। महापुरूषों और नायकों के चरित्र मंचन प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को प्रसिद्ध साहित्यिक हस्तियों, ऐतिहासिक प्रतीकों या प्रेरक समकालीन व्यक्तित्वों के चरित्र में ढलने के लिए प्रोत्साहित करना था। छात्रों द्वारा अपने चुने हुए पात्रों को बखूबी निभाने के साथ मंच एक जीवंत परिदृश्य में बदल गया। प्रत्येक प्रतिभागी ने अपने चुने हुए पात्र को जीवंत करने के लिए अपनी वेशभूषा, प्रॉप्स और संवादों को बारीकी से तैयार किया, जिससे उनके किरदार की दुनिया की एक संक्षिप्त और आकर्षक झलक मिली।

ग्रुप ए में बालवीर, बैटमैन, वंडरवुमन, का अभिनय छात्रों ने प्रस्तुत किया जिसमें देवास्य अग्रवाल, अल्विका आदि छात्र शामिल हुए। प्रथम स्थान एमरल्ड सदन , दूसरा स्थान टोपाज़ सदन का रहा, तृतीय स्थान सफाई सदन ने प्राप्त किया और चतुर्थ स्थान पर रूबी सदन का रहा । ग्रुप बी में अलाउद्दीन का चिराग ,शिनचेन ,चुटकी ,माशा का अभिनय क्रमशः प्रबल प्रताप, शिवाय, अस्मिता एवं अमायरा द्विवेदी ने किया। प्रथम स्थान रूबी सदन का रहा। द्वितीय स्थान एमरल्ड हाउस का , तृतीय स्थान सफायर सदन का और चतुर्थ स्थान टोपाज़ सदन का रहा । ग्रुप सी में सावित्रीबाई फुले, स्वामी विवेकानंद, राजा राममोहन राय, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का अभिनय किया। इसमें प्रथम स्थान रूबी सदन का रहा द्वितीय स्थान टोपाज़ सदन का, तृतीय स्थान सफायर का और चतुर्थ स्थान एमरल्ड का रहा। ग्रुप डी में पंडित अटल बिहारी वाजपेई, सोफिया कुरैशी आदि के चरित्र पर अभिनय किया गया। इसमें प्रथम स्थान एमरल्ड का द्वितीय स्थान सफायर का, तृतीय स्थान रूबी का और चतुर्थ स्थान तो बाद सदन का रहा। प्रतयोगिता में देवस्य अग्रवाल, अल्विका, प्रबल प्रताप, शिवाय, अस्मिता, अमायरा द्विवेदी, भार्गवी मालवीय, प्रजय सिंह,जलज गंगवार, हर्षलीन, निहारिका सारस्वत आदि छात्रों ने अभिनय किया। इससे पहले कक्षा प्रीएनसी, एनसी व केजी छात्रों के लिए रोल प्ले प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें केजी ए में नमस्वी प्रथम, आद्विका गंगवार, राम मिश्रा तृतीय, केजी बी में सूर्यांश सिंह प्रथम, मानविक अग्रवाल द्वितीय, अनिरुद्ध गंगवार तृतीय प्रीएनसी ए व बी आरना व काइरा प्रथम, द्वितीय हुदा जुनैद व दिशांत दिलीप, तृतीय स्थान सार्थक सिंह और गौरिका गुजराल का रहा। एनसी ए व बी में अर्हांश सिह व अग्रिमा प्रथम, सम्राट विक्रम व आयुशा कुमारी द्वितीय, कृधा अग्रवाल व हुबाव तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारह की माहिका सक्सेना और वैभवी शुक्ला ने किया।




















































































