उझानी।कोतवाली क्षेत्र के संजरपुर-बिल्सी मार्ग पर सड़क पार कर रहे एक युवक को जोरदार ट्क्कर मारकर फरार हो गया।ग्रामीणों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल युवक को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
मंगलवार की सांय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पालका नगला संजरपुर बालजीत निवासी घनश्याम (45) पुत्र श्रीराम पाल घर से सड़क पार कर अपने घेर को जा रहे थे।तभी बिल्सी की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार बाइक सवार घनश्याम को टक्कर मारकर फरार हो गया।घनश्याम को सङक पर घायल पड़े देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायल का प्राथमिक उपचार किया।