बदायूँ। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यां की कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराये जाने के संबंध में कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। तदोपरान्त डीएम ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का बाहय निरीक्षण किया। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यां की समीक्षा के दौरान राजनैतिक दलों के सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु बूथ लेवल एजेन्ट्स की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने तथा पुनरीक्षण कार्यां के सम्बन्ध में आयोग के दिशा-निर्देशों से समस्त बूथ लेवल एजेन्ट्स को भली-भांति अवगत कराते हुये प्रशिक्षित दिलाए जाने के लिए कहा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव शर्मा ने बताया कि 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण से संबंधित तैयारी, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों क मुद्रण होगा। 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे, 09 दिसम्बर को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन होगा। उन्होंने बताया कि 09 दिसम्बर से 08 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां दाखिल किए जाएंगे। 09 दिसम्बर से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस जारी किये जाने, सुनवाई एवं सत्यापन व दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय लिए जाएंगे। 07 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा। इस अवसर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।