357 लाभार्थियों को लगाया गया कोरोना वायरस का टीका
बदायूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया जिसके पश्चात जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालय, राजकीय मेडीकल काॅलेज, सैदपुर एवं बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित जनपद के पांच केन्द्रों पर कोरोना वायरस के टीके लगाए गए। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने टीका लगवाए लाभार्थियों से वार्ता कर पूछा कि उन्हंे किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं हो रही है, तो सभी ने कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं हैं और वह काफी उत्साहित है।
जिला महिला चिकित्सालय में 45 पुरुषों एवं 17 महिलाओं कुल 62, जिला पुरुष चिकित्सालय में 60 पुरुषों एवं 09 महिलाओं कुल 69, राजकीय मेडीकल काॅलेज में 48 पुरुषों एवं 10 महिलाओं कुल 58, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर में 25 पुरुषों एवं 62 महिलाओं कुल 87 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसौली में 16 पुरुषों एवं 65 महिलाओं कुल 81 सहित इन सभी स्थानों पर 357 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।
डीएम ने कहा कि आज बहुत खुशी का अवसर है कि वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ जंग में संजीवनी का काम करेगी। भारत ने पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीती है और अब कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और कारगर भी है। शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने रात दिन मेहनत करके कोरोना जैसी गंभीर महामारी से निजात दिलाने और इस वैक्सीन को बनाने में अपनी पूरी ताकत झौंक दी, अब वह दिन दूर नहीं जब देश कोरोना जैसे खतरनांक वायरस से मुक्त हो जाएगा, लेकिन जब तक सभी को इस महामारी से निजात नहीं मिल जाती है, तब तक प्रधानमंत्री जी का नारा याद रखना है कि दवाई भी कड़ाई भी। अभी भी कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पहले की तरह ही पालन करना होगा। दो गज की दूरी बनाए रखें तथा मास्क एवं सैनिटाइज़र का प्रयोग करें, बेवजह घर से बाहर न निकले और न ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाएं। कोरोना के नियमों का पालन खुद भी करें और दूसरों से भी करवाएं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 यशपाल सिंह एवं राजकीय मेडीकल काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ0 आरपी सिंह भी मौजूद रहे।




















































































