वजीरगंज।कोविड 19 वैक्सीन का पूरे देश में लोगों को इन्तजार था। नये साल 16जनवरी 2021को पूरा हो गया।सीएचसी सैदपुर वैक्सीनेशन केन्द्र पर कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण कर 11:15 बजे शुभारंभ किया गया।वदायूं जिले से भी टीम सीएचसी पर पहुँची।चिकित्सा अधीक्षक डा०फिरासत हुसैन द्वारा पूरे इन्तजाम के साथ सर्व प्रथम टीकाकरण वाल विकास परियोजना में आईसीडीएस पद पर तैनत जायदा वी 55 बर्ष को लगाया गया।इसके बाद उन्हें आधा घण्टे का रेस्ट कराया गया।उन्होने वताया कि वैक्सीन टीका लगने के बाद कोई भी परेशानी नहीं हुई। बाद उन्हें घर भेज दिया गया।सीएचसी प्रभारी ने वताया केन्द्र पर 10 वैक्सीन वाइल एवं 1अतिरिक्त वाइल प्राप्त हुई जिसमें एक वाइल में 10 लोगों को लगाई जायेंगी।सूची में 100 लोगों के नाम दिये है। सूचना सभी को दी जा चुकी है जितने लोगों का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा वैक्सीन लगाई जाएगी।कोविड वैक्सीन की सुरक्षा में पुलिस कर्मी आनन्द यादव,शमशेर सिंह तैनात रहे । इस मौके पर जिले से आई टीम में एसीएमओ सुशील कुमार,डीसीपीएम अरविन्द राना,यूनीसेफ तारिक साहब,डब्लू एचओ सुनील कुमार,डा०फरनाज,डा०राजीव वाष्णेय,रामाशंकर द्विवेदी,बीपीएम मो०उवैश,वीसीपीएम निर्विकार सिंह,कॉन्सलर अतुल मिश्रा,डा०इमरान वेग,डा०सतीश चन्द्र,नवेदअहमद,नवाव मियां,ब्रजेश कुमार,इकवाल अहमद,प्रेमवीर वघेल,राजेन्द्र सिंह मौजूद रहे।