बदायूँ। गुरुवार को कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग , बेसिक शिक्षा , माध्यमिक शिक्षा , बाल विकास एवं पुष्टाहार, अल्पसंख्यक विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त प्राथमिक विद्यालयों में संबंधित खंड विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिकता पर ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जर्जर भवन की मरम्मत एवं बाउंड्री वाल, टाईलीकरण, रनिंग वाटर शौचालय के कार्य कराए जाएं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि 427 विद्यालयों में बाउंड्री वाल तथा 1820 विद्यालयों में टाइल्स नहीं लगे है। डीएम ने निर्देश दिए कि इन विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत युद्ध स्तर पर कार्य कराया जाए तथा कराए गए कार्यों की नियमित समीक्षा बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में ड्रेस, जूते एवं स्वेटर आदि वितरण के संबंध में भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर सूखा राशन वितरण के संबंध में समीक्षा की तो जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में कुल 2940 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। 2383 आंगनवाड़ी केंद्रों पर सूखा राशन का वितरण हो चुका है। डीएम ने शेष बचे आंगनवाड़ी केंद्रों पर जल्द से जल्द सूखा राशन वितरण कराने के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक राममूर्ति ने अवगत कराया कि घटपुरी, बुर्रा अहिरवारा में विद्यालय निर्माण का कार्य चल रहा है। डीएम ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।