बदायूँ। कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया। गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बदायूँ में कोरोना वैक्सीन पहुंच गई। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चैकस हो गए हैं। वैक्सीन के पहुंचने पर नारियल तोड़कर वैक्सीन को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने अपने हाथ से रैफ्रीजिरेटर में रखकर इसके स्टोर करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। डीएम ने यहां चिकित्सकों से जाना कि कितने तापमान पर इसे रखा जाएगा। डीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 10230 डोज की पहली खेप गुरुवार को बदायूँ पहुंच गई है। इसे जिला अस्पताल स्थित कोविड-19 के कोल्ड चेन स्टोर में रखा गया है। कल 16 जनवरी से वैक्सीन को लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने सीसीटीवी के व्यू माॅनिटर को भी चेक किया एवं यहां वैक्सीन की सुरक्षा में तैनात गार्ड को निर्देश दिए कि यहां आने वाले लोगों की आईडी के वेरिफिकेशन पर ही उन्हें प्रवेश दिया जाए। आम लोगांे का प्रवेश वर्जित रहेगा।