उझानी।थाना क्षेत्र के कछला-ननाखेड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार ई-रिक्शा की आमने-सामने की जबर्दस्त टक्कर हो गई।आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
गुरुवार की सुवह नौ बजे थाना क्षेत्र के कछला की तरफ से ननाखेड़ा की तरफ जा रहे ई-रिक्शा व ग्राम सरौता से बाइक द्वारा कछला जा रहे बाइक सवारो की ग्राम सरौता के समीप आमने-सामने की ट्क्कर में बाइक पर सवार ग्राम सरौता निवासी सवार संजीव (25) पुत्र चन्द्रपाल,नंदराम (40) पुत्र राम भरोसे व ओमवीर (45) पुत्र सुंदर गंभीर रूप से घायल हो गये।घायल बाइक सवारो को सड़क किनारे पड़े देख राहगीरों ने घटना की सूचना कछला पुलिस चौकी को दी।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायलो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।