उझानी।गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भाजपा एवं विश्व हिंदू परिषद के जन सहयोग से नगर शहर में श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के तहत एक पद यात्रा नगर के स्टेशन रोड पर स्थित हनुमान मंदिर से निकाली गई। पद यात्रा का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद बी०एल वर्मा ने किया साथ ही पदयात्रा का संचालक विजेंद्र वाष्णेय ने किया।जन जागरण पथसंचलन नगर के स्टेशन रोड हनुमान मंदिर से चलकर स्टेशन रोड,घंटाघर,बिल्सी रोड,माता मंदिर गली,बाजार कला,आफाक तिराहा,कछला रोड होती हुई अनाज मंडी स्थित शिव मंदिर पहुंचकर समापन्न हुआ। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल,युवा नेता सचिन अग्रवाल,शंकर गुप्ता,पंडित किशनचंद शर्मा,योगेश प्रताप सिंह,राहुल वार्ष्णेय,बॉबी वाष्र्णर्य,सभासद सतेंद्र गुप्ता पूर्व नगर अध्यक्ष राहुल शंखधार, मोनू शर्मा, मुकेश शर्मा,मनु गुप्ता मुनेंद्र शर्मा,रानी सिंह पुंडीर,करूणा सोलंकी,प्रशांत वाष्णेय,मोंटी वाष्णेय,ललित गोला,पंकज गुप्ता आदि सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।