मकर संक्रांति पर पंचग्रही योग के बीच आस्‍था की कतार चली गंगधार

वाराणसी। मगर संक्रांति के मौके पर काशी में सुबह से ही कोहरे के बीच गंगा स्‍नान के लिए स्‍नानार्थियों की घाटों पर काफी भीड़ रही। तड़के चार बजे से ही गंगा घाटों पर आस्‍था हिलोरें लेती नजर आई। हर हर बम-बम और जय गंगा मैया के साथ ही बधइया बजने और मंदिर में घंट घड़ि‍यालों के शोर के बीच स्‍नान का दौर शुरू हुआ तो दिन चढ़ने तक लोगों की आस्‍था की कतार टूटती कहीं से नजर नहीं आई। दोपहर तक मकर संक्रांति की पुण्‍य की डुबकी लोगों ने लगाई और आस्‍था की कतार मंदिरों में बनी रही। वहींं सुबह से ही दशाश्वमेध घाट स्थित खिचड़ी बाबा के मंदिर में खिचड़ी का प्रसाद वितरित हुआ। सैकड़ों लोगों ने कतार में खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।दशाश्‍वमेध घाट, शीतला घाट, पंचगंगा घाट, असि घाट से लेकर गंगा गोतमी संगम कैथी में भी आस्‍था का रेला सुबह से ही नजर आया और लोगों ने गंगा स्‍नान करने के साथ ही दान पुण्‍य भी किया।  वहीं सुबह बाबा दरबार में भी दर्शन पूजन का दौर चला और खिचड़ी बाबा मंदिर में भी जाकर आस्‍थावानों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।

You may have missed