उझानी।थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीन को लेकर गाली-गलौच करने का विरोध युवक को भारी पङ गया।विरोध करने पर गांव के ही चार लोगों ने घेरकर युवक को लाठी-डन्डो से पीटकर लहूलुहान कर दिया जिसकी घायल युवक ने थाने में नामजद तहरीर दी है।
मंगलवार की सांय थाना क्षेत्र के ग्राम पीयरखंदना निवासी विजेंद्र (30) पुत्र दोदराज ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके चाचा गजराज पुत्र राम प्रसाद ने कुछ जमीन उसे दे दी है।जमीन मिलने के बाद से ही उसका सगा भाई नन्हें उसके चाचा को चढ़ाने लगा और चाचा के साथ मिलकर गाली-गलौच आये दिन करने लगे।बीती सांय उसके चाचा गजराज,उसका सगा भाई नन्हे व गांव के भूपराम पुत्र राम गुलाम व चरन सिंह पुत्र कानूनगो उसे गाली-गलौच करने लगे जब उसने चारो लोगों से गाली देने को मना किया तो चारों ने लात-घूंसो व लाठी-डन्डो से पीटकर घायल कर दिया।घायल विजेन्द्र ने चारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है वहीं घायल विजेंद्र का कहना है कि पुलिस उसकी नहीं सुन रही है और न ही उसका मेडिकल कराया है।