बिल्सी। एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने आज शनिवार को बिल्सी कोतवाली पंहुच कर औचक निरीक्षण किया। जिसमें अधिकांश स्टाफ के कर्मचारियों का कार्य असंतोषजनक मिला। जिसपर उन्होने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी भी दी। एसएसपी यहां करीब 11 बजे पंहुचे। जहां पर उन्होंने सबसे पहले महिला डेस्क का निरीक्षण किया। यहां मिली महिला आरक्षी मनोरमा यादव से मिशन शक्ति और महिलाओं से संबंधित शिकायतों की विस्तार से जानकारी ली। जो एसएसपी को कोई भी संतोषजनक जबाब नहीं दे सकी। इसके बाद कोतवाली के मुख्य कार्यालय पहुंच कर आठ नंबर रजिस्टर को देखा। मौके पर मिले उप निरीक्षकों से क्षेत्र के एसएच अपराधियों की जानकारी ली और उनके खिलाफ होने वाली कार्रवाई के बारे में पूछा। कोतवाली में लंबे समय से खड़े लावारिस एवं अन्य वाहनों के निस्तारण कराए जाने के कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा को कड़े निर्देश दिए। साथ ही महिला आरक्षियों से बीट की विस्तार से जानकारी ली और कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जाकर महिलाओं को जागरुक करें। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम की समीक्षा वह खुद कर रहे है। इसके लिए इसको गंभीरता से ले। सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा, कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा समेत सभी उपनिरीक्षको को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि एक माह के अंदर काम में सुधार नहीं आया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए समय रहते अपने कार्य में सुधार कर ले।