बदायूं। दीपावली पर्व के अवसर पर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी दीपा रंजन के आदेश के क्रम में चन्द्रशेखर मिश्र, अभिहित अधिकारी के निर्देशन में धनंजय कुमार शुक्ल, मुख्य खाद्य सुरक्षा के नेतृत्व में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारियों शम्भू दयाल, राजीव कुमार, एतीस कुमार, भूपेन्द्र सिंह, चन्द्र विजय सिंह, सत्येन्द्र सिंह तोमर एवं शाहबुद्दीन दोस्त ने म्यॉऊ एवं अलापुर कस्बा में चैकी इन्चार्ज धनंजय पाण्डेय एवं पुलिस बल के साथ 06 नमूने विभिन्न प्रतिष्ठानों से संकलित किये। जिसमें मैसर्स बालाजी मिष्ठान भण्डार, म्यॉऊ से दूध की लौंज का नमूना लिया गया, मैसर्स मुस्कान मिष्ठान भण्डार, म्यॉऊ से खोया का नमूना लिया गया, मैसर्स शिव स्वीट्स एण्ड नमकीन, म्यॉऊ से मिल्क केक का नमूना लिया गया ,मोहम्मद जहीर पुत्र मोहब्बत अली, म्यॉऊ के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का नमूना लिया गया, नासिर मियां पुत्र प्यारे मियां अलापुर से सरसों का तेल का नमूना लिया गया, मोहम्मद फीर उर्फ अर्श पुत्र रईस , म्यॉऊ से सरसों का तेल का नमूना लेने के पश्चात शेष 50 लीटर सरसों का तेल मिलावटी प्रतीत होने पर खाद्य कारोबारकर्ता की अभिरक्षा में सीज करके रख दिया गया है तथा नासिर मियां पुत्र प्यारे मियां, अलापुर से मिलावटी प्रतीत होने पर नमूना लेने के पश्चात शेष 170 लीटर सरसों का तेल सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता की अभिरक्षा में रख दिया गया है। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन चन्द्रशेखर ने बताया है कि यह अभियान आगे जारी रहेगा।