बिल्सी। क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा के लिए मुरादाबाद के पीतलनगरी डिपो ने सहसवान वाया बिल्सी होते हुए एक बस का संचालन शुरु किया है। ताकि सहसवान और बिल्सी क्षेत्र के यात्रियों को मुरादाबाद सीधी सेवा मिल सके। उक्त बस के संचालन से नगर के व्यापारियों ने खुशी जाहिर की है। पीतलनगरी डिपो के एआरएम शिव बालक ने बताया कि उक्त बस सुबह सात बजे सहसवान से शुरु होगी। जो बिल्सी, बिसौली, चंदौसी होते हुए मुरादाबाद पंहुचेगी। इसके बाद दोपहर दो बजे यहीं बस उक्त रुट से होते हुए वापस सहसवान पंहुचेगी। जहां पर नाइटहाल्ट करेगी और अगली सुबह इसी रुट से मुरादाबाद के लिए रवाना होगी। सहसवान और बिल्सी से सीधी रोडवेज बस का संचालन होने क्षेत्र के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इधर उक्त बस के संचालन से नगर के गल्ला व्यापारी लोकेश बाबू, सुधीर सोमानी, सुरेश गुप्ता, प्रशांत जैन आदि ने खुशी जाहिर की है। उन्होने कहा कि इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों इस बस से काफी राहत भी मिलेगी।