बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या छह स्थित जिलेदारी कार्यालय के निकट मैदान पर लगने वाली आतिशबाजी की दुकानों के स्थान के लिए आज सोमवार को एसडीएम विजय कुमार मिश्र और पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय उक्त मैदान पर पंहुचें। एसडीएम ने बताया कि इस बार दुकानों के बीच में कम से कम 10 फिट की दूरी रहेगी। साथ ही दुकानों को तीन दिन के लिए ही अस्थाई लाइसेंस जिला मुख्यालय से जारी किए जाएगें। उन्होने कहा यदि किसी भी दुकान पर सुरक्षा के इंतजाम उचित ढंग से नहीं मिलते है तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दुकान को हटवा दिया जाएगा। इसलिए दुकानदार आतिशबाजी को बेचने से पहले जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों को पूरा कर ले। ताकि बिक्री में किसी तरह बाधित न होने पाएं। केवल तीन दिन ही पटाखे की बिक्री की जा सकेगी। इसके बाद पटाखों को नहीं बिकने दिया जाएगा। उन्होने कहा कि आएं दिन देखा जाता है कि मामूली लापरवाही होने पर बड़ा हादसा हो जाता है। इसलिए सावधानी बरतनी जरुरी है।