उझानी।थाना क्षेत्र के संजरपुर मार्ग पर बदमाशो ने एक बाइक सवार को लूटा।पीछे से आ रहे टैम्पो को बदमाशो ने लूटने का प्रयास किया।टैम्पो में सवार लोगों ने जब बदमाशो का विरोध किया तो बदमाशो ने गोली चला दी। जिससे गोली लगने से एक युवक घायल हो गया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सीओ,कोतवाली पुलिस व बिल्सी पुलिस पहुंची और घायल युवक को उपचार को भेजा।
मंगलवार की सांय साढ़े छः बजे के समीप ग्राम संजरपुर के समीप मंदिर के पास बाइक सवार तीन बदमाशो ने ग्राम रिसौली के राजेश पाली के बाइक सवार साले,सलेज व पत्नी से 200 रुपये लूट लिये साथ ही महिलाओं से बदमाश जेवर लूट रहे थे तभी उझानी से रिसौली की तरफ जा रहा टैम्पो जा पहुंचा।टैम्पो में सवार लोगों ने जब बदमाशो का विरोध किया तो बदमाशो ने गोली चला दी।बदमाशो की गोली से अमित (26) पुत्र मुकेश निवासी रिसौली थाना बिल्सी घायल हो गया।गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर उझानी कोतवाली पुलिस,बिल्सी पुलिस मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियो को घटना से अवगत कराया।घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी संकल्प शर्मा व सीओ संजय रेडडी मौके पर पहुंच गये वहीं परिजन घायल युवक को उपचार के लिए बरेली ले गये।पुलिस बदमाशो की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।