डिग्री कालेज में हुई पोस्टर प्रतियोगिता बिल्सी। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज मंगलवार को मिशन शक्ति के तहत भारत के महान व्यक्तित्व, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की गई। प्राचार्या डा.वसुधा श्रीवास्तव समेत सभी प्राध्यापकों विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किये गए। प्राचार्या ने छात्र-छात्राओं को स्वामी जी के जीवन एवं व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करके जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ डॉली ने विवेकानन्द जी के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण रोचक एवं प्रेरक संस्मरणों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि स्वामी जी द्वारा 1893 में विश्व धर्म संसद,शिकागो में प्रदान किये। इसके साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आयोजित वेबीनार में कुलपति जी द्वारा प्रदत्त उद्बोधन को भी छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन सुना गया। स्वामी विवेकानन्द जी के सपनों का भारत विषय पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता में विनीता यादव ने प्रथम, शालिनी ने द्वितीय तथा महक गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा.शाहबुद्दीन अली खान, डॉ सतीश सिंह यादव, आराधना वर्मा, सुभाष, रईस, सुधाकर, सूरजपाल आदि मौजूद रहे। इधर बिल्सी तहसील क्षेत्र के ग्राम गुधनी में स्थित आर्य समाज मंदिर पर भी राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। यहां सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान समाज सुधारक आचार्य संजीव रूप ने कहा स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श हैं। उन्होंने हमारे देश को विश्व पटल पर एक नई पहचान दिलाई है। इस मौके पर अगरपाल सिंह, राकेश आर्य ,प्रकाश सिंह, ब्रजभान सिंह, बद्रीप्रसाद आर्य, सुखवीर सिंह, गौरव, गोविंद, प्रश्रय आर्य आदि मौजूद रहे।