बिल्सी तहसील में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन


तहसीलदार के स्थानांतरण को लेकर चल रही है हड़ताल  
बिल्सी। तहसीलदार के भ्रष्ट आचरण एवं तहसील में फैली विभिन्न अनियमितताओं को लेकर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की विगत साढ़े तीन माह से चल रही हड़ताल आज भी जारी रही है। बार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों तहसीलदार अशोक कुमार सैनी के स्थानांतरण के संबंध में
अधिवक्ता आयुक्त बरेली एवं जिलाधिकारी बदायूं को अवगत करा चुके हैं। जिसमें बार के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया था कि उनका दस जनवरी तक स्थानांतरण कर दिया जावेगा। बावजूद इसके उच्चाधिकारियों द्वारा इसका संज्ञान ना लेकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। आज मंगलवार को बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एक बैठक
कर तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिले की अन्य बार के पदाधिकारियों से सहयोग भी मांगा है। ता​कि उनकी मांग शीघ्र पूरी हो सके। अंत में अधिवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हो जाता है तब उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर गिरीश चंद्र, संजीव बाबू, प्रदीप सक्सेना, बृजेश कुमार सिंह, सतेंद्र सिंह, वीरपाल सिंह, मुनीश सक्सेना, चंद्रभानु सिंह, हेमेंद्र सिंह, अखिल कुमार, केशव प्रसाद शर्मा, मुकेश कुमार, रामप्रकाश श्रीवास्तव, सोमपाल, सत्यप्रकाश, सतीश चंद्र आदि मौजूद रहे।

You may have missed