बिल्सी। नगर के मुख्य बाजार स्थित पीएनबी बैंक में नगदी जमा करने गई एक महिला को चकमा देकर युवक 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने इसकी सूचना कोतवाली को दी है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या आठ निवासी सहाना पत्नी इकबाल अहमद आज मंगलवार को अपने घर से नगर के मुख्य बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 20 हजार रुपये जमा करने के लिए आई थी। बैंक के अंदर दो व्यक्ति उसे मिले उससे विड्राल फार्म भरने को लेकर उससे 20 हजार रुपए एक ने अपने हाथों में ले लिए और चमका देकर वह बैंक से बाहर चला गया। पीड़िता ने उस युवक का पीछा करने के लिए बाहर आई तब तक वह फरार हो चुका था। उसने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कोतवाल डीके गुप्ता ने बताया कि महिला को चकमा देकर फरार हुए युवक की बैंक से फुटेज निकलवा कर तलाश शुरु कर दी है। शीघ्र इनकी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।