बदायूँ : युवा कांग्रेस ने स्वामी विवेकानंद की जयंती एवम युवाओं की आवाज़ बुलंद करने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रियंका गांधी के जन्म दिवस के पर राष्ट्रीय युवा दिवस बनाते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ब्लॉक स्तरीय बेरोजगारी संवाद किया इस मौके पर मुख्यातिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह मौजूद रहे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा मोदी और योगी सरकार की गलत नीतियों के कारण करोड़ों युवा बेरोजगारी की मार से ग्रस्त हैं। उन्होंने कहा महज कोरोना काल में 12 करोड़ लोगों का रोजगार छूट गया और पिछले 40 वर्षों से बेरोजगारी दर सब से ज्यादा हुई हैं जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि देश बेरोजगारी और कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों से गुजर रहा हैं और मोदी सरकार रोजगार देने वाले संस्थानो एवं सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में बेचने में व्यस्त है। उन्होंने युवाओं से आह्वान कि अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। शफी अहमद ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि उठो युवा अब ललकार दो, सरकार से कहो रोजगार दो अब रोजगार दो या फिर अपनी गद्दी छोड़ दो। जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष बफाती मियां ने युवाओं से आह्वान किया कि वे भाजपा की विफलताओं और युवा विरोधी सोच का जनता में पर्दाफाश करने के लिए आगे आएं। जिला कांग्रेस कमेटी सचिव फरहान हुसैन, बाबू चौधरी, अरबाज़ रज़ी, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एराज चौधरी ने कहा देश व प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेलने वाले युवा विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश व प्रदेश के करोड़ों युवाओं के साथ हैं। संचालन अल्पसंख्यक जिलाउपाध्यक्ष इकरार अली ने किया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष नासिर, विचार विभाग वाइसचेयरमैन नदीम मियां, हरप्रसाद, राजू शाक्य, सतीश चंद्र, रवि शाक्य, ग्रीश, पंकज, सलमान, राहुल, रफत अली, दिनेश पाल, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।