कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,घायल

उझानी।थाना क्षेत्र के बदायूं-आगरा मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी।कार की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नगर के अस्पताल में भर्ती कराया है।

रविवार की सांय थाना क्षेत्र के बदायूं-आगरा मार्ग पर पेट्रोल पम्प के समीप कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।टक्कर मारने के बाद कार सवार मय कार के फरार हो गया।यहां बताते चलें कि थाना उसावां के ग्राम बारी खेड़ा निवासी रामू (28) पुत्र कालीचरण थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर रिश्तेदारी में आया था जब वह बाइक से अपने घर वापस जा रहा था तभी कछला पेट्रोल पम्प के पास कार ने पीछे से उसकी बाइक को टक्कर मार दी।कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पीआरवी 112 ने घायल युवक को कछला अस्पताल में भर्ती कराया।

You may have missed