बदायूं।बदायूं क्लब के तत्वावधान में गांधी एवं शास्त्री जयन्ती के अवसर पर दोनों ही महापुरुषों का भावपूर्ण स्मरण किया गया गया। आज प्रातः 10 बजे क्लब सभागार में सर्वप्रथम क्लब सदस्यों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सदस्यों द्वारा महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अषेश ने दोनों विभूतियों को समर्पित पंक्तिया पढ़ते हुये कहा, गांधी की गंध बिखेंरे हम, निर्गन्ध हुये उद्यानों मेें, समता की किरणें बांटे हम, दुनिया भर के इन्सानों में। आओ फिर आज प्रतिज्ञा लें, नूतन विश्वास उगायें हम, बापू के राम राज्य वाले, सपने फिर आज जगायें हम। उपाध्यक्ष डॉ. एस के गुप्ता ने गांधी के आर्दशों को आज अपने व्यवहार में लाने के लिए युवा पीढ़ी से आह्वाहन किया। कार्यक्रम में साहित्यकार डा दीपंकर गुप्ता ने कहा, कि आज के दिन हमें दोनों पुण्यात्माओं से सीख लेकर जीवन में सत्य, अंहिसा, अनुशासन के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में क्लब पदाधिकारी डा एस के गुप्ता, मनीष सिंघल, डा भास्कर शर्मा,, नरेश चन्द्र शंखधार, राजीव रायजादा , दीपंकर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।