बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुसाई में बीती गुरुवार की रात श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में श्री श्याम बाबा का तृतीय गुणगान महोत्सव भक्तों ने बड़े धूमधाम से मनाया। खाटू श्याम बाबा की सुंदर एवं मनमोहक झांकी सजाई गई और श्याम बाबा की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भजन गायिका पूजा बत्रा ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और श्याम तेरी महिमा अपरंपार, सजा हैं श्याम बाबा का दरबार आदि भजन प्रस्तुत किया। जिससे यहां का वातावरण भक्तिमय हो गया। भजन गायक दीपांशु गुप्ता ने श्रीकृष्ण, शिव पार्वती, हनुमान की सुंदर झांकी प्रस्तुत कर मन मोह लिया। भजन गायक रजनी राजस्थानी ने खाटूधाम की माटी रास आ गयी राखो लाज मेरी हे खाटू श्याम बाबा भजन प्रस्तुत किया। यहां सभी श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए। खाटू श्याम जी राजस्थान से आए श्याम सिंह चौहान ने दुनिया चले न प्रभु श्याम के बिना-श्याम जी चलें न भक्त के बिना गीत प्रस्तुत किया। पूरा पंडाल भक्ति रस में सराबोर हो गया। भजन का दौर देर रात तक चलता रहा। खाटू श्याम की आरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। इस अवसर पर श्याम सेवक रामौतार वार्ष्णेय, कृष्ण गोपाल गुप्ता, नवीन वार्ष्णेय, कौशल वार्ष्णेय, सुमित गुप्ता, सौरभ वार्ष्णेय, प्रमोद कुमार, गौरव वार्ष्णेय, मुकेश वार्ष्णेय, दीपांशु गुप्ता, पुलकित वार्ष्णेय, रामू गुप्ता, अंकित वार्ष्णेय आदि मौजूद रहें।